गुना-शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और भिंड लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की…
 
गुना-शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और भिंड लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राय अहम होगी। भिंड, ग्वालियर और सीधी सीट के प्रभारियों की गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक बुलाई है। इन सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाने को लेकर रायशुमारी की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में ‘विन 29’ का लक्ष्य तय किया है। इसी के चलते उम्मीदवारों के चयन में पार्टी पूरी तरह से सावधानी बरत रही है। ग्वालियर-चंबल अंचल में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 में से 26 सीटें जीती है। इससे पार्टी इस अंचल की चारों सीट जीतने के लिए आश्वस्त है। सूत्रों के अनुसार गुना-शिवपुरी सीट से प्रियदर्शनी राजे को चुनाव लड़ाए जाने पर पार्टी की रणनीति है। ज्योतिरादित्य को ग्वालियर से मैदान में उतारने की है। हालाकि सिंधिया पहले ही गुना से चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। मुरैना लोकसभा से पिछला विधानसभा चुनाव हारे रामनिवास रावत और मनोज पाल सिंह का नाम भी सामने आया है। 
रायशुमारी करेंगे सीएम
कमलनाथ गुरुवार को भिंड, सीधी और खजुराहो सीट की रायशुमारी करेंगे। सीधी जिले की सिहावल विधानसभा से परचम लहराने वाले पंचायत ग्रामीण एवं विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल की राय को पार्टी इस सीट पर से प्रत्याशी चयन में अहम तब्ज्जो दे रही है। इस सीट से पटेल के भाई श्रीमान पटेल प्रबल दावेदारी जता रहे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को पार्टी सतना से चुनाव लड़ाना चाहती है, उनका नाम सीधी से भी है। भिंड से यदि पार्टी युवा पर दाव अजमाती है तो यहां से महेंद्र जाटव का नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आया है।
रायशुमारी करेंगे सीएम
कमलनाथ गुरुवार को भिंड, सीधी और खजुराहो सीट की रायशुमारी करेंगे। सीधी जिले की सिहावल विधानसभा से परचम लहराने वाले पंचायत ग्रामीण एवं विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल की राय को पार्टी इस सीट पर से प्रत्याशी चयन में अहम तब्ज्जो दे रही है। इस सीट से पटेल के भाई श्रीमान पटेल प्रबल दावेदारी जता रहे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को पार्टी सतना से चुनाव लड़ाना चाहती है, उनका नाम सीधी से भी है। भिंड से यदि पार्टी युवा पर दाव अजमाती है तो यहां से महेंद्र जाटव का नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आया है।
 Manthan News Just another WordPress site
Manthan News Just another WordPress site
				 
		 
						
					 
						
					