मंथन न्यूज़ भोपाल – 
सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने बताया है कि संविदा शाला श्रेणी-3 के 9 हजार 540 पदों की पात्रता परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ली जाएगी । इसके अलावा श्रेणी -1 के 10 हजार 905 तथा श्रेणी 2 के 11 हजार 200 पदों इस प्रकार कुल 31 हजार 645 पदों की पात्रता परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होगी ।इनकी भर्ती संविदा आधार पर होगी। शेष इतने ही पदों पर सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक बतौर पदोन्नाति दी जाएगी। रिक्त पदों के कुल 31 हजार 645 पदों की पूर्ति प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से ऑन लाइन पात्रता परीक्षा आयोजित कर की जायेगी
. Samvida Shala Shikshak Grade-I Eligibility Test 19/11/2017
. Samvida Shala Shikshak Grade-2 Eligibility Test 03/12/2017
. Samvida Shala Shikshak Grade-3 Eligibility Test 24/12/2017
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site