मंथन न्यूज़ भोपाल –आनंद उत्सव में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह अपने साथ लाए कपड़े और बर्तन दान कर रहे थे तो आसपास की झुग्गियों से आए कुछ लोग उनसे मुखातिब हुए। उन्होंने सीएम से कहा कि मुख्यमंत्रीजी हमारे साथ प्रेम से बात कर लो, बस हमें कुछ और नहीं चाहिए। हमारे लिए यही आनंद है। इसके बाद सीएम ने उन लोगों से बातचीत की और समस्या पूछी।
दरअसल, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी अपने साथ ढेर सारे पुराने कपड़े और बर्तन लेकर आए थे। उन्होंने टीटी नगर स्टेडियम में लगे स्टॉल पर कपड़े, बर्तन और स्कूल बैग दान किए। मुख्यमंत्री के लौटते ही जिला प्रशासन के अधिकारी दान का सामान रखने के लिए लाए गए ड्रम उठाकर ले गए।
मंच पर बुलाकर निपटाई समस्या
मुख्यमंत्री जब भाषण दे रहे थे तो घासीराम नाम व्यक्ति उनसे मिलने के लिए मंच पर जाने लगा तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। भाषण खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें मंच पर बुलाया। घासीराम ने बताया कि उनके परिजनों के इलाज के लिए रुपयों की आवश्यकता है। इस पर सीएम ने मंच से ही कलेक्टर निशांत वरवड़े को उनके इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मोबाइल दान कर दो, हमें जरूरत है
अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कार्यक्रम में आए लोगों से बातचीत कर रहे थे। बात दान देने की निकली तो बैंस बोल पड़े, ये मोबाइल दान कर दो, मुझे इसकी जरूरत है।
12 साल का मासूम तीन साल की बहन के लिए ले गया कपड़े
कार्यक्रम के दौरान 12 साल के विवेक साहू का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उसे अपनी 3 साल की बहन के लिए गर्म कपड़े मिल गए। विवेक ने बताया कि उसने अपनी 9 महीने की बहन के लिए भी कपड़े ढूंढे, लेकिन उसके लिए नहीं मिले।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site