मंथन न्यूज़ भोपाल –भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में इस दौरान सीएम ने कहा कि लोगों के जीवन में खुशियां लाना सरकार का लक्ष्य है। इसके साथ इन जिलो में बी  आनंद महोत्सव बनाया गया 
| 
 
जरूरतमंदों की मदद और उनके जीवन में खुशी लाने के उद्देश्य से देश के अनूठे कार्यक्रम ‘आनंदम’ की आज प्रदेश के सभी जिलों में शुरूआत हुई। हर जिले में नेकी की दीवार का शुभारंभ भी हुआ। इसमें जिन लोगों के पास अतिरिक्त कपड़े, कम्बल, शाल और अन्य सामग्री होगी वे यहाँ रख जायेंगे। यह सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की जायेगी। 
बालाघाट– कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट जिला मुख्यालय के आम्बेडकर चौक में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री बिसेन ने कहा कि जीवन में आनंद न हो, तो व्यक्ति का जीवन नीरस हो जाता है। मदद कर आनंद प्राप्त किया जा सकता है। शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने कपड़े, जूते एवं बर्तन आदि दान में दिये। 
 
मुरैना– लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने आनंद महोत्सव का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने कहा कि आनंद प्रकल्प में कोई भी व्यक्ति अपने घर में मौजूद ऐसी वस्तुओं, जो उनके प्रयोग में नहीं आ रही हैं किन्तु दूसरों के लिये उपयोगी हो सकती हैं, वे जमा करवा सकते हैं। जिले में 166 आनंदक पंजीकृत हो चुके हैं। 
 
बुरहानपुर– प्रभारी तथा ऊर्जा मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन एवं महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आनंद उत्सव का शुभारंभ किया। मंत्रीद्वय द्वारा अपने साथ लाये गये शाल, ऊनी वस्त्र आनंदम-स्थल पर समर्पित किये गये। श्री संजय सिंह गेहलोत के नेतृत्व में सरगम ग्रुप द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गयी। 
 
नरसिंहपुर– प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने नगर परिषद सांईखेड़ा में आनंदम केन्द्र का शुभारंभ किया। अध्यक्षता गाडरवारा विधायक श्री गोविंद सिंह पटेल ने की। जिला मुख्यालय पर विधायक श्री जालम सिंह पटेल ने उत्सव का शुभारंभ किया। 
 
भिण्ड– नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लाल सिंह आर्य ने आनंद उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि अंतिम छोर तक के गरीब व्यक्ति को नेकी की दीवार की दिशा में वस्त्र आदि की सुविधाएँ सभी के सहयोग से प्रदान करने की पहल अनुकरणीय है। विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रा विद्या शाक्य द्वारा मनमोहक और आनंद पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी गयी। 
 
रायसेन– वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने जिला मुख्यालय स्थित महामाया चौक में पं. दीनदयाल परिसर में बनायी गयी नेकी की दीवार का शुभारंभ किया। डॉ. शेजवार ने कहा कि दान करने से अंतर्मन में जो संतुष्टि प्राप्त होती है और उससे जो आनंद मिलता है, उसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है, उसकी केवल अनुभूति की जा सकती है। कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे भी उपस्थित थीं। 
 
टीकमगढ़– जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार ने आनंदम का शुभारंभ किया। विधायक श्री के.के. श्रीवास्तव एवं श्री अनिल जैन भी उपस्थित थे। जिले में 210 आनंदक पंजीकृत हो चुके हैं। 
 
रतलाम– नगर निगम महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, मध्यप्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे की उपस्थिति में आनंदम् का शुभारंभ हुआ। जिले में 189 आनंदक पंजीकृत हो चुके हैं। 
 
देवास– सांसद श्री मनोहर ऊँटवाल, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, महापौर श्री सुभाष शर्मा, पाठ्य-पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत की उपस्थिति में आनंदम का शुभारंभ हुआ। 
 
अशोकनगर– जिला कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद द्वारा जिला मुख्यालय पर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजन एवं बच्चों को नि:शुल्क कपड़े, कम्बल, टिफिन, गर्म कपड़े, बर्तन तथा जूते-चप्पल वितरित किये गये। 
 
झाबुआ– विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की उपस्थिति में आनंद उत्सव का शुभारंभ हुआ। आनंद उत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिता भी हुई। 
 
मण्डला– जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सम्पतिया उईके, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में आनंदम का शुभारंभ हुआ। नगर में आनंदम के रूप मे कलेक्टर कार्यालय के खनिज विभाग के पास ‘दुआओं का घर” संचालित किया जा रहा है। इसमें अभी तक 90 से अधिक लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्री रखी गयी है, वहीं 350 से अधिक जरूरतमंद व्यक्ति, बच्चों एवं महिलाओं द्वारा मुफ्त प्राप्त की गयी। 
 
सिवनी– जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, कलेक्टर श्री धनराजू एस., नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला की उपस्थिति में आनंद महोत्सव का शुभारंभ हुआ। स्थानीय स्कूली छात्राओं और कलाकारों द्वारा नृत्य/गायन प्रस्तुत किया गया। 
 
गुना– जिला कलेक्टर श्री राजेश जैन की उपस्थिति में आनंद उत्सव का शुभारंभ हुआ। खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। 
 
होशंगाबाद– जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा ने आनंद महोत्सव का शुभारंभ किया। 
 
उमरिया– कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने स्थानीय बस-स्टेण्ड के रैन-बसेरा में आनंदम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुक्त हस्त से सामग्री देने वालों में आत्म-संतोष झलक रहा था, तो सामग्री पाने वाले जरूरतमंद खुश दिखे। जरूरतमंदों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भोपाल से हुआ मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाइव प्रसारण भी गंभीरता से देखा और सुना। 
 
शाजापुर– स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक श्री अरुण भीमावद ने आनंदम स्थल का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस स्थल पर ऐसी वस्तुएँ रखें, जिसकी उन्हें जरूरत नहीं है। इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। 
 
धार– जिला मुख्यालय के राजवाड़ा परिसर में विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी की उपस्थिति में आनंदम का शुभारंभ हुआ। श्री अनिल पुजारी ने वृद्धाश्रम के लिये कम्बल, श्री अशोक जैन और श्री वर्धमान सुराना ने 100-100 नये स्वेटर वितरित किये। साथ ही अन्य समाज-सेवियों और नागरिकों ने जरूरतमंदों के उपयोग की वस्तुएँ आनंदम में उपलब्ध करवायीं। 
 
बड़वानी– शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम में आनंदकों ने उत्साह से भाग लिया। मुख्यमंत्री के संदेश के बाद मोटर-सायकल रैली निकालकर यातायात के नियमों के पालन तथा हेलमेट लगाने का संदेश दिया गया। रैली में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ सहित 500 से अधिक आनंदक हेलमेट पहनकर शामिल हुए। 
 
अनूपपुर– जिला प्रशासन द्वारा संचालित दुआओं के घर आनंदम की शुरूआत विधायक श्री रामलाल रौतेल ने की। जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदों को कम्बल, कपड़े आदि भी वितरित किये गये। कलेक्टर श्री अजय शर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्री के.वी.एस. चौधरी भी उपस्थित थे। 
 
नीमच– जिला-स्तरीय आनंदम में नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन की उपस्थिति में कर्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भोपाल से हुआ मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाइव प्रसारण भी देखा और सुना। 
 
सागर– कलेक्टर श्री विकास नरवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किड्स एकेडमी, ज्योत्सना एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी, विद्या विजय एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, अविनाश सेवा संस्थान आदि सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंदों को सामग्री दान में दी। 
 
श्योपुर– गांधी चौक स्थित आनंदम-स्थल पर भोपाल से मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। विधायक श्री दुर्गालाल विजय, कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल उपस्थित थे। 
 
बैतूल– कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अल्केश आर्य की उपस्थिति में आनंदम का शुभारंभ हुआ। 
 
शहडोल– संभागीय मुख्यालय शहडोल के चौपाटी में आनंदम कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी, विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह और श्री जयसिंह मरावी, कमिश्नर शहडोल श्री बी.एम. शर्मा, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला की उपस्थिति में आनंद महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 
 
विदिशा– जिला मुख्यालय के अरिहंत विहार कॉलोनी में नेकी की दीवार का आयोजन हुआ। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर शर्मा, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी भी उपस्थित थे। जिला नोडल अधिकारी ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 
 
सीधी– सीधी जिले में मानस भवन में एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश को आमजन ने देखा और सुना। 
 
दमोह– स्थानीय जटाशंकर धाम के मेला-स्थल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। 
 
छिन्दवाड़ा– जिला मुख्यालय पर विधायक श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह के मुख्य आतिथ्य और महापौर श्रीमती कांता सदारंग की अध्यक्षता में स्थानीय सी.एस. कॉम्पलेक्स, इंदिरा तिराहा पर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर श्री जे.के. जैन ने आनंदम उत्सव और नेकी की दीवार कार्यक्रम की परिकल्पना और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 
 
मंदसौर– सांसद श्री सुधीर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आनंदम कार्यक्रम हुआ। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर पतंग उत्सव भी हुआ। 
 
हरदा– नगरपालिका परिषद में मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव सुनने और देखने के लिये एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी। कलेक्टर श्री श्रीकांत भनोट, पूर्व राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित थे। रस्साकसी और कुर्सी-दौड़ भी हुई। 
 
आगर-मालवा- नगरपालिका परिषद में एलईडी लगाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी। अपर कलेक्टर श्रीमती संघमित्रा गौतम और जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल भी उपस्थित थे। आनंदकों ने मुख्यमंत्री के संदेश के बाद आँखों पर पट्टी बाँधकर सबमिशन खेल खेला। श्री प्रेम मालवीय एवं मण्डली ने मालवी लोक-नृत्य का गायन भी किया। 
 
उज्जैन– दशहरा मैदान में पतंग आनंद उत्सव मनाया गया। उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पतंग आनंद उत्सव की शुरूआत की। इसके बाद मौजूद लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलवायी गयी। 
 
ग्वालियर– स्थानीय बस-स्टेण्ड स्थित रैन-बसेरा परिसर में आनंदम कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने किया। महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, संभागायुक्त श्री एस.एन. रूपला, कलेक्टर श्री संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि, शासकीय कर्मी और आमजन उपस्थित थे। ग्वालियर शहर के प्रमुख संगठनों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों, राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों, सामाजिक संगठन और शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भी स्वेच्छा से कम्बल, गर्म कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामग्री आनंदम केन्द्र पर जमा करवायी गयी। 
 
डिण्डोरी– जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कलेक्ट्रेट परिसर में आनंदम केन्द्र का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री अमित तोमर और जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिंह भी मौजूद थे। 
 
दतिया– ग्राम गोहना हाई स्कूल प्रांगण में आनंद उत्सव का शुभारंभ सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया। ग्राम जुझारपुर एवं गोहना ग्राम की कबड्डी टीम की प्रतियोगिता भी हुई। 
 
राजगढ़– पारायण चौक पर आनंदम कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री रोडमल नागर ने किया। मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर, विधायक श्री अमर सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंगला शैलेश गुप्ता, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश जैन भी उपस्थित थे। 
 
पन्ना– जिला-स्तरीय आनंद उत्सव का शुभारंभ जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने तथा गरीबों के कल्याण से सुख बढ़ेगा। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने मुख्यमंत्री की आनंदम परिकल्पना की सराहना की। 
 
इंदौर– जिले के प्रभारी तथा वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया के मुख्य आतिथ्य में ग्राम तिल्लौर खुर्द में आनंदम की शुरूआत हुई। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार ने की। विधायक द्वय श्री सुदर्शन गुप्ता तथा श्री जीतू पटवारी, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री देवराज सिंह परिहार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी, कलेक्टर श्री पी. नरहरि, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती भी उपस्थित थे। वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि राज्य शासन द्वारा लोगों को भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ ही आत्मिक आनंद देने की भी शुरूआत की गयी है। आनंद विभाग के माध्यम से ऐसी गतिविधियों का संचालन होगा, जिससे हम परिपूर्ण जीवन जीने की कला सीख सकेंगे। मंत्री श्री मलैया ने ग्राम तिल्लौर खुर्द में ही स्थापित नेकी की दीवार पर पहुँचकर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सामग्री वितरित की। 
 
छतरपुर– ऑडिटोरियम भवन में आनंदम का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने किया। राज्य मंत्री ने कहा कि जरूरतमंद की मदद कर जो आनंद प्राप्त होता है, वह अतुलनीय है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने कपड़े, जूते, कम्बल एवं अन्य सामग्री जरूरमंद लोगों को दान के लिये उपलब्ध करवायी। कलेक्टर श्री रमेश भण्डारी भी मौजूद थे। 
 
खरगोन– स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आनंदम का शुभारंभ सांसद श्री सुभाष पटेल द्वारा किया गया। विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आनंद विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। सांसद श्री वर्मा ने 100 कम्बल दान में दिये। उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य तथा नशामुक्ति की प्रेरणा देने वाली रोचक नाट्य प्रस्तुति दी गयी। 
 
जबलपुर– जबलपुर शहर के ह्रदय-स्थल सिविक सेंटर में स्थित प्रेस कॉम्पलेक्स में मुख्यमंत्री का उदबोधन एलईडी पर लाइव प्रसारित हुआ। महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले, जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. विनोद मिश्रा, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदू तथा कलेक्टर श्री महेश चन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन से प्रभावित होकर खालसा टेंट हाउस के संचालक ने स्थल पर लगाये गये शामियाने एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का कोई शुल्क न लेने की घोषणा भी की। 
 
कटनी– मुख्यमंत्री का उदबोधन एलईडी पर लाइव प्रसारित हुआ। आनंद देने वाली गतिविधियाँ, जिसमें पारम्परिक खेल, नृत्य एवं संगीत की गतिविधियाँ शुरू की गयी। 
 | 
|
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site