मंथन न्यूज़ भोपाल –मेयो व मानोरिया अस्पताल के संचालको के पास से आयकर विभाग को करीब दस करोड़ रुपए की काली कमाई का पता चला है। आयकर विभाग ने बुधवार को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पीसी मानोरिया और मेयो हॉस्पिटल के डॉक्टर दंपती के आधा दर्जन ठिकानों पर छापे मारे थे। सर्चिंग की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक चलती रही।


सूत्रों की माने तो सबसे ज्यादा करीब छह करोड़ रुपए की कमाई मेयो अस्पताल के संचालकों के यहां से उजागर हुई है वहीं मानोरिया के यहां यह राशि करीब चार करोड़ रुपए की बताई जा रही है। आयकर विभाग ने दोनों संचालकों के करीब दो दर्जन बैंक खातों की जांच भी शुरु करने वाला है।
वहीं अब तक की कार्रवाई में कर चोरी के अलावा जमीन और मकान के दस्तावेजों सहित करीब 80 लाख रुपए की नकद राशि भी मिली है। सूत्रों की माने तो इतनी बड़ी राशी की काली कमाई मिलने से आयकर अधिकारी भी हैरान है और वे खुद मानते है कि डॉक्टर के हिसाब से मिली राशि बेहद ज्यादा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ कि यह कमाई कितने सालों में की गई है।
मरीजों से हो सकती है पूछताछ 
सूत्र बताते है कि पूछताछ में दोनों ही डॉक्टरों पूर्व में घोषित की गई कम आय के वजह कई मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन करना बताया है। मामले में आयकर विभाग इसकी सत्यता जानने के लिए लाभार्थी मरीजों से पूछताछ भी कर सकता है। सूत्र बताते हैं कि दो बैंक लॉकर को अगले सप्ताह खोला जा सकता है।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site