Breaking News

85% अंक लाने वाले विद्यार्थी की बड़े शिक्षण संस्थान में फीस भरेगी सरकार –

मंथन न्यूज़ भोपाल –मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार सुबह आयोजित छात्र पंचायत में सीएम ने कहा कि प्रदेश में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिर शुरू होंगी। सीएम ने कहा कि 85 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी को अगर बड़े शिक्षण संस्थान में एडमिशन मिलता है तो उसकी फीस सरकार देगी। इसके लिए सभी वर्गों के विद्यार्थियों को 12वीं में 85 प्रतिशत अंक लाने होंगे। पंचायत में मौजूद छात्रों द्वारा इसकी मांग की गई थी।

cm shivraj chatra panchyat 2017112 143743 12 01 2017

इसके साथ ही एसटी/एससी की तरह पीएससी की फ्री कोचिंग जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों को देने की मांग भी उठी। सीएम ने इस दौरान विद्यार्थियों से सुझाव मांगते हुए कहा कि अगर मेरे बस में होता तो तुम लोगों के लिए आसमान से तारे तोड़ लाता। पंचायत में मौजूद विद्यार्थियों ने सीएम से इस बात की शिकायत की कि अतिथि शिक्षक उन्हें पढ़ाने नहीं आते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनरल कैटेगरी के छात्रों को भी लैपटॉप देने की मांग की।
सीएम ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से कॉलेजों में यूनिफार्म लागू की जाएगी। विद्यार्थियों की मांग पर उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के बच्चों को पीएससी की कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्लेसमेंट सेंटर खोले जाएंगे। ग्रेजुऐशन लेवल पर सेमेस्ट सिस्टम बैन किया गया है। प्रदेश में 50 नए कॉलेजों के भवन बनवाए जाएंगे। कॉलेजों में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स शुरू किए जाएंगे। हर संभाग में एक्सीलेंस कॉलेज भी खोले जाएंगे।
नर्मदा किनारे शराब दुकानें नहीं होगी और अब वहां नई फैक्ट्री और दुकान भी नहीं खोलने दी जाएगी। आवेदन देने के पांच दिन के भीतर माइग्रेशन और अन्य सर्टिफिकेट मिलेंगे। नहीं मिले तो जिम्मेदार अधिकारी को लोकसेवा गारंटी में लाया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार प्लेसमेंट पोर्टल भी बनाएगी। इसमें एक ही जगह पर रोजगार की जानकारी मिलेगी।
                                              पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …