मंथन न्यूज़ बोकारो। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान दो वर्षीय बच्ची का पैर गर्म पानी से जल गया।
राजधानी एक्सप्रेस के बोगी बी 9 में यात्रा कर रहे एसके भौमिक की दो वर्षीय बेटी शौरी पैर जलते ही चिल्लाने लगी।

भौमिक ने ट्रेन में कोई मदद नहीं मिलती देख तुरंत रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट््वीट कर मदद मांगी।
रेल मंत्री के ट्विटर हैंडलर ने आद्रा मंडल को संदेश भेजा गया।
इसके बाद झारखंड में बोकारो स्टेशन पर रेलवे के वरीय डॉक्टर जीएस माल्टो ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर जरूरी दवा दी।
भौमिक ने बच्ची का इलाज करवाने के लिए रेलमंत्री व डॉक्टर का आभार प्रकट किया। इससे पहले भी कई बार रेल मंत्री जी की तरफ से मदद  मिलती रही है 
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site