Breaking News

रेल मंत्री के ट्वीट पर ट्रेन में हुआ बच्ची का इलाज

मंथन न्यूज़ बोकारो। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान दो वर्षीय बच्ची का पैर गर्म पानी से जल गया।

राजधानी एक्सप्रेस के बोगी बी 9 में यात्रा कर रहे एसके भौमिक की दो वर्षीय बेटी शौरी पैर जलते ही चिल्लाने लगी।
vbk-17-sures 752f 11 01 2017
भौमिक ने ट्रेन में कोई मदद नहीं मिलती देख तुरंत रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट््‌वीट कर मदद मांगी।
रेल मंत्री के ट्विटर हैंडलर ने आद्रा मंडल को संदेश भेजा गया।
इसके बाद झारखंड में बोकारो स्टेशन पर रेलवे के वरीय डॉक्टर जीएस माल्टो ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर जरूरी दवा दी।
भौमिक ने बच्ची का इलाज करवाने के लिए रेलमंत्री व डॉक्टर का आभार प्रकट किया। इससे पहले भी कई बार रेल मंत्री जी की तरफ से मदद  मिलती रही है 

                                      पूनम पुरोहित 

Check Also

एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को जांच के दिए सख्त आदेश

🔊 Listen to this एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी …