मंथन न्यूज़ नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में पहले गुजरात बदला था, अब देश बदल रहा है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश तरक्की कर रहा है और वाइब्रेंट समिट से गुजरात देश को नई राह दिखा रहा है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस को गुजरात का होने पर गर्व है। डिजिटल इंडिया से देश को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कदमों से देश में सबसे ज्यादा एफडीआई आया। आठवें वाइब्रेंट गुजरात समिट में 110 देशों के 6000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसमें 20 देशों के राष्ट्र प्रमुख या मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं।

इस समिट में फॉर्चून 500 कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे। इनमें मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और पुत्र आकाश, बजाज समूह के मुखिया राहुल बजाज और उनके बेटे संजीव बजाज, विप्रो के अजीम प्रेमजी और उनके बेटे रिशाद, गोदरेज के नादिर गोदरेज, टेक महिंद्रा के सीपी गुरनानी, भारती ग्रुप के सुनील भारती मित्तल, अशोक लेलैंड के धीरज हिंदुजा, अदाणी समूह के प्रणव अदाणी और हीरो समूह के पवन मुंजाल के नाम शामिल हैं। पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site