Breaking News

नर्मदा तट से 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब दुकानें हटेंगी –

मंथन न्यूज़ भोपाल –नर्मदा नदी के तट से पांच सौ मीटर के दायरे में अब कोई शराब दुकान नहीं होगी। इस दायरे में आने वाली सभी दुकानों की जगह बदली जाएगी। इसके लिए दुकानों की नीलामी में अलग से प्रावधान किए जा रहे हैं।
narmada river 10 jan 10 01 2017

ये बात शराबबंदी को लेकर उठे सवाल का जवाब देते हुए वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने सोमवार को मंत्रालय में कही। उन्होंने बताया कि सरकार नर्मदा किनारे शराब दुकानों को प्रतिबंधित करने का नीतिगत फैसला कर चुकी है।
शराबबंदी को लेकर उठ रही मांग को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं हो रहा है। नशामुक्ति के लिए नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान लोगों को संकल्प दिलाए जा रहे हैं। सामाजिक न्याय विभाग भी अभियान चला रहा है।
                                             पूनम पुरोहित 

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …