Breaking News

कालेधन के राजनीतिक पुजारी हमें जनविरोधी कहते हैं: मोदी

मंथन न्यूज़ बेंगलुरु। नोटबंदी का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार के कदम को ‘जनविरोधी’ बता रहे लोग भ्रष्टाचार और कालेधन के ‘राजनीतिक पुजारी’ हैं जो अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था और समाज को खोखला बना रहे हैं। मोदी ने यहां 14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा कि आप जानते हैं कि हमने कालेधन और भ्रष्टाचार से लड़ने की बड़ी जिम्मेदारी ली है। कालेधन और भ्रष्टाचार ने हमारी राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, समाज और देश को धीरे-धीरे खोखला बना दिया है।
कालेधन के राजनीतिक पुजारी हमें जनविरोधी कहते हैं: मोदी

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग कालेधन के राजनीतिक पुजारी हैं जो इसके खिलाफ हमारे कदम को जनविरोधी कहते हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ सरकार के कदमों का समर्थन करने के लिए भारतीय मूल के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए मोदी ने कहा कि बहुत दुखद है कि कुछ कालेधन समर्थक भ्रष्टाचार के कदमों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। देश के विकास में भारतवंशी समुदाय की भूमिका पर रोशनी डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने 69 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश करके भारतीय अर्थव्यवस्था में ‘अमूल्य योगदान’ दिया है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए एफडीआई की दो परिभाषाएं हैं। एक है ‘फॉरिन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट’ (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) और दूसरी है ‘फर्स्ट डवलप इंडिया’ । उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 21वीं सदी भारत की है। भारत से प्रतिभा पलायन के पुराने चलन का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि हम ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय युवाओं के लिए सरकार जल्द एक कौशल विकास कार्यक्रम ‘प्रवासी कौशल विकास योजना’ शुरू करेगी। प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ देश की साझेदारी को मजबूत करने के भारतवंशी समुदाय के प्रयासों का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा कि हम पासपोर्ट का रंग नहीं देखते लेकिन खून से लिखे रिश्ते सर्वाधिक महत्व रखते हैं।
सभी पीआईओ कार्ड धारकों को अपने पीआईओ कार्डों को ओसीआई कार्डों में बदलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पीआईओ कार्डों को ओसीआई में बदलने की सीमा 31 दिसंबर 2016 से बढ़ाकर 30 जून 2017 कर दी है जिस दौरान कोई जुर्माना नहीं लगेगा। उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों के कल्याण और सुरक्षा के लिए अनेक उपायों की भी बात की जिनमें परेशानी में फंसे भारतीयों का पता लगाने से लेकर पिछले दो साल में उठाए गए अनेक कदम शामिल हैं। उन्होंने इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख किया।
                                                             पूनम पुरोहित 

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …