Breaking News

1 फरवरी को ‘समर्पण दिवस’ मनाएगी BJP, आगे के लिए ये है एक्शन प्लान

मंथन न्यूज़ दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की ताकत को हमारी सरकार बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है, जिसे अपने कार्यकर्ताओं का सपोर्ट है. पार्टी में जमीनी सच्चाई को पहचानने वाले लोग हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बी़जेपी अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संगठनात्मक चर्चा के प्रमुख बिंदु:- 
1- 11 फ़रवरी को पार्टी द्वारा ‘समर्पण दिवस’ मनाया जाएगा.
2- देश में 1 वर्ष, 6 महीने और 15 दिन के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. अलग-अलग बूथ पर इनको भेजा जाएगा.
3- दीन दयाल उपाध्याय और अंत्योदय के आधार पर सरकार की नीतियों को प्रत्येक घर और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए.
4- ग्रामीण स्तर पर खेल कूद का आयोजन युवा मोर्चा करे.
5- महिला मोर्चा के माध्यम से महिलाओं को कौशल विकास की प्रेरणा दी जाए.
6- ग्रामीण इलाकों में नशामुक्ति अभियान चलाया जाए.
सामाजिक क्षेत्र के कार्य:-
1- साल में एक सप्ताह प्रत्येक मंडल में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाए.
2- जून/जुलाई में देश भर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जाए.
3- हर घर में शौचालय बनवाने और स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को दोबारा स्कूल ले जाने जैसे कार्यक्रम को बढ़ावा मिले.
4- प्रत्येक जिले में एक गांव को चिन्हित करके उसे आधुनिक, पर्यावरण के अनूकूल बनाने की दिशा में कार्य हो.
5- ग्रामीण, आदिवासी, नक्सल प्रभावित राज्यों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए.
6- अंगदान को बढ़ावा मिले, अपने सगे संबंधियों को भी अंगदान के लिए प्रेरित करें.
7- दीन दयाल उपाध्याय के विचार, कोई भी सुविधा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसको व्यवहारिक बनाया जाए.
बौद्धिक क्षेत्र में कार्य:-
1- विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक केन्द्रों में कम से कम 100 सेमिनार का आयोजन एक वर्ष में किया जाए. शुरुआत अच्छी प्रथम श्रेणी यूनिवर्सिटी से की जाए.
2- प्रत्येक महीने लेखकों की बैठक बुलाई जाए. दीनदयाल उपाध्याय के विचार, विषयों पर 1000 लेख, सामयिकी, 1000 आर्टिकल्स लिखे जाएं.
3- राष्ट्रीय स्तर की लेखनी और नुक्कड़ नाटकों का मंचन कराया जाए.
4- 25 दिसंबर से प्रतिदिन दीनदयालजी की कही हुई एक बात और उनका योगदान बीजेपी के सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार में लाया जाए.
5- समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र और मानविकी के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में एकात्म मानववाद, अंत्योदय जैसे विषयों को शामिल किया जाए.
6- लोकमंथन, राष्ट्रीय स्तर के वैकल्पिक अभिव्यक्ति/ भाषण जैसे प्रतियोगिता का आयोजन हो. तीन दिनों के सेमिनार में बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करके दीनदयाल की सीख, उनकी सोच को और वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा हो.
7- एकात्म मानव दर्शन की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटीज में व्यवस्था बनाई जाए.
8- बीजेपी ओवरसीज फ्रेंड्स की मदद से दीनदयाल के जीवन और मिशन पर 50 देशों में कार्यक्रम रखे जाएं.
9- ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थाओं की सक्सेस स्टोरी दिखाई जाए.
10- अंत्योदय गाथा के नाम से स्वच्छता के लिए समविचार संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया जाए
                                                         पूनम पुरोहित 

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …