भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन यानि शनिवार को भी पार्टी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव पर रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे बड़े नेताओं ने इस दौरान इसी के इर्द-गिर्द ही अपनी बात रखी, लेकिन सबसे ज्यादा जो चर्चा में रहा वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण था।
जिन्हें पार्टी ने राजनीति व चुनाव से अलग हटकर सिर्फ खेती-बाड़ी पर बोलने के लिए कहा। वह बोले भी।कृषि आय को दोगुना करने का मंत्र दिया।लेकिन वह जैसे ही अपने फ्लो में आए और दूसरी बातें भी रखनी चाही, तो अमित शाह ने टोक दिया। फिर तो वह चुप हो गए और जो बोलना चाहते थे, उसे बगैर बोले ही बैठ गए।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जब यह घटनाक्रम हो रहा था, उस समय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह सहित पार्टी ज्यादातर लीडरशिप मौजूद थी। कुछ लोग ने इस तरह की टोकाटाकी के मायने भी निकाले।लेकिन बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले शिवराज सिंह चौहान से जब बैठक को लेकर चर्चा की गई, तो उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पांच साल में किसानों की आय को दोगुना करने का मंत्र दिया है। जो संभव है।
बैठक में आज उन्हें इसी मुद्दे पर बोलने के लिए कहा गया था और उन्होंने इसका पूरा रोड़मैप पार्टी के सामने रखा है। हालांकि वह इस सवाल को टाल गए,जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके इस रोडमैप को सरकार राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगी। उनका कहना था कि मैने अपनी बात रख दी है। बताया है कि मध्य प्रदेश इसे कैसे लागू करने जा रहा है।
बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के ज्यादातर पदाधिकारी शामिल हुए थे। लेकिन इस दौरान बोलने और अपनी बात रखने का मौका सिर्फ मुख्यमंत्री को ही दिया गया था।
शिवराज बोले: यूपी में भाजपा बनाएगी सरकार, मै भी प्रचार में जाऊंगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रचार करने जाएंगे।उन्होंने कहा कि देश में इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पुनर्निमाण का महायज्ञ चल रहा है,जिसमें उप्र की जनता अपनी आहुति देगी। उप्र में भाजपा को जिताएगी। नोटबंदी जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हमलावर रुख पर उन्होने कहा कि जनता उनके साथ है। वह मान रही है कि यह फैसला देश को बनाने का है।विपक्ष की तो मति(बुद्धि) भ्रष्ट है।दोहा सुनाया कि जाको प्रभु दारुन दुख दीन्हा ताकि मति पहले हर लीन्हा।
जोशी और गौर नहीं पहुंचे बैठक में, रही चर्चा
भाजपा की दिल्ली में आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और बाबू लाल गौर इस बार नहीं पहुंचे। जिसकी काफी चर्चा रही। हालाकि इस संबंध में जब गौर से टेलीफोन पर बात की गई, तो उन्होंने बैठक में न पहुंचने के पीछे ट्रेन लेट होने का हवाला दिया।
Manthan News Just another WordPress site