Breaking News

होम | बिज़नेस | RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने नोटबंदी को कहा, ‘एक रचनात्मक विध्वंस’ जिसने कालाधन नष्ट किया

मंथन न्यूज़ हैदरबाद- भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने नोटबंदी को ‘एक रचनात्मक विध्वंस’ बताया. उन्होंने इसकी तुलना 1991 के सुधारों से की. उन्होंने कहा कि यह 1991 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा ‘उलटफेर पैदा करने वाला नीतिगत नवप्रवर्तन’ है. इससे कालाधन को नष्ट करने में मदद मिली है
RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने नोटबंदी को कहा, ‘एक रचनात्मक विध्वंस’ जिसने कालाधन नष्ट किया.

उन्होंने कहा ,‘8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रिजर्व बैंक ने एक झटके में 86 प्रतिशत मुद्रा चलन से बाहर कर दी. इसीलिए कहा जा सकता है कि यह निश्चित रूप से ‘1991 के सुधारों के बाद सबसे बड़ा उलटफेर वाला नीतिगत नवप्रवर्तन’ है. बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास एवं शोध संस्थान (IDBRT) द्वारा यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुब्बाराव ने कहा, ‘एक प्रकार से नोटबंदी ‘रचनात्मक विध्वंस’ है. क्योंकि, इसने जो चीज नष्ट की है वह है- कालाधन जोकि एक ‘विनाशकारी सृजन’ है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि नोटबंदी ‘विध्वंस वाले एक सृजन’ (कालेधन) का ‘रचनात्मक विध्वंस’ है.’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारतीय वित्तीय क्षेत्र में भुगतान के डिजिटलीकरण के जरिये कई प्रकार के नवप्रवर्तन हो रहे हैं.


सुब्बाराव ने कहा कि नोटबंदी की लागत और इसके लाभ एक लगातार बहस वाली प्रक्रिया हैं लेकिन नीतिगत नवप्रवर्तन पर कोई विवाद नहीं है. पूर्व गवर्नर का मानना है कि देश ने भुगतान प्रणाली में काफी उलटफेर वाला नवप्रवर्तन देखा है. आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा कि परंपरागत बंकों को सस्ती दर की बचत मिलती है. इससे वे अन्य वित्तीय संस्थानों के मुकाबले मजबूत स्थिति में रहते हैं.

                                         पूनम पुरोहित 


Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …