पीसी शर्मा बोले, 15 लाख तो नहीं आये लेकिन कांग्रेस ने 2 लाख पहुंचा दिया
पीसी शर्मा बोले 15 लाख तो नहीं आये, लेकिन कांग्रेस ने 2 लाख जरूर किसान के खाते में पहुंचा दिया। पिछली सरकार इतना कर्जा छोड़ कर गयो है की आदमी पर 35 हजार का कर्ज है। 20 किसानों को ऋण माफी के पत्र वितरित किये। सोसायटी ने ऋण माफी का सर्टिफिकेट भी दिया।
प्रदेश के सभी तहसीलों में आगामी 3 मार्च तक ऋण माफी कार्यक्रम किए जाएंगे, भोपाल कार्यक्रम में फसल ऋण माफ के तहत कार्यक्रम में 65 हजार किसान पात्र थे। 61 हजार ने फॉर्म भरा था। 25 हजार को पहली बार में ऋण माफ करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने विद्युत केंद्र महाबड़िया का भूमि पूजन और आईटी केंद्र बड़वई का भी शिलान्यास किया।
Manthan News Just another WordPress site