Breaking News

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2017 नई आशाओं और उपलब्धियों का वर्ष होगा। मुख्यमंत्री ने  नागरिकों से आग्रह किया   कि वे नये साल में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली और समृद्ध बनाने का संकल्प लें और सेवाभाव के साथ जन-कल्याण के काम में योगदान दें। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में जो परिवर्तनकारी निर्णय लिये गये थे उनका परिणाम 2017 की शुरूआत से मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया साल लोगों के जीवन की गुणवत्ता में आशातीत सुधार लायेगा। यह जन-मानस की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि के लिये निर्णायक वर्ष साबित होगा। श्री चौहान ने कहा कि आवास, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास सर्वोच्च प्राथमिकता के क्षेत्र होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के नव-निर्माण का जो मिशन शुरू किया है उसमें मध्यप्रदेश सक्रिय योगदान देगा।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत के नवोत्थान के लिये जो प्रयास कर रहे हैं उसमें हर नागरिक के सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है।Image result for shivraj singh photos

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …