Breaking News

मध्यप्रदेश में ठंड का कहर, स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

मंथन न्यूज़ भोपाल —हिंदुस्तान के दिल यानि मध्यप्रदेश में ठंड ने असर दिखाना शुरु कर दिया है, उत्तरी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं के कारण राज्य में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई शहरों में सोमवार को काफी ठंडा मौसम रहा.
ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को उमरिया 5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. सर्द हवाओं ने राज्य में ठिठुरन और बढ़ा दी है. सोमवार को मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसै बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा.
वहीं ठंड को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है और स्कूलों को 15 जनवरी तक सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक के बीच संचालित करने के आदेश जारी किए है 
भोपाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के अलावा दमोह, छतरपुर और बैतूल जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा राज्य के उत्तरी हिस्से में कोहरे का पूर्वानुमान लगाया हे 
                   पूनम पुरोहित 

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …