मंथन न्यूज़ नई दिल्ली –नोटबंदी के बाद देशभर में ईडी, आईटी और क्राइम ब्रांच के छापे जारी हैं। इन छापों में अब तक 420 करोड़ रुपए का कालाधन सामने आया है जिसमें 100 करोड़ रुपए के नए नोट भी शामिल हैं। इन जब्त हुए नोटों को अब ईडी ने विभाग के बैंक खातों में जमा करवाने के आदेश दिए हैं ताकि यह जल्द बाजार में आ सकें।
ईडी के डायरेक्टर करनाल सिंघि ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहले एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब्त नोटों को दूसरी सामग्री के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में लगा जाए। उन्होंने कहा हम इन नोटों को बैंक अकाउंट्स में जमा करवा रहे हैं ताकि इन्हें चलन में लाया जा सके।
इसके अलावा सरकार ने आयकर विभाग से भी कहा है कि जब्त हुए नए नोटों को वो बैंकों में जमा करे। इससे पहले इन विभागों ने जब्त हुए नोटों को केस बनने तक के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में रखने का निर्णय लिया था। एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी के अनुसार बाद में इन नोटों को कोन्सोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में जमा करवा दिया गया था।
बता दें कि 8 नवंबर से लागू हुई नोटबंदी के बाद से ही देशभर में कालेधन पर लगाम के लिए छापेमारी का दौर जारी है।
पूनम पुरोहित