मंथन न्यूज़ भोपाल –आयकर विभाग की टीम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी के बैरागढ़ स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की। मंगलवार सुबह सात बजे आयकर विभाग की 6 सदस्यीय टीम उनके घर, होटल और उस बैंक में पहुंची जहां उनका अकाउंट है। वासवानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। विभाग के दो अधिकारी भाजपा नेता के घर, दो होटल में और दो बैंक में कागजों की जांच कर रहे हैं। सुशील वासवानी राज्य आवास संघ के उपाध्यक्ष रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वासवानी पर आरोप है कि 8 नवंबर के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक पैसा कैश के रूप में जमा किया था। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग की टीमें देशभर में राने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए छापे मार रही हैं। नोटबंदी के बाद अब तक पड़े छापों में 316 करोड़ रुपए कैश, 76 करोड़ की ज्वैलरी की जा चुकी है।

पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site