Breaking News

भोपाल जिले का बडझिरी गांव बनेगा डिजिटल विलेज, कैशलेस होगा ट्रांजेक्शन –

मंथन न्यूज़ भोपाल –राजधानी भोपाल से 15 किमी दूर बैंक ऑफ बड़ौदा की नीलबड़ शाखा के अंतर्गत बडझिरी गांव पूरी तरह से डिजिटल विलेज के रूप में विकसित हो रहा है। दो हजार की जनसंख्या वाले इस गांव में सभी लोगों के खाते खुल चुके हैं और ये डेबिट कार्ड के जरिए अब कैशलेस ट्रांजेक्शन की ओर बढ़ रहे हैं।


digital village 20161219 191910 19 12 2016

बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक मध्यप्रदेश राज्य का प्रथम डिजिटल विलेज बडझिरी राज्य को समर्पित करने जा रहा है। इसका लोकार्पण 20 दिसंबर को वित्त मंत्री जयंत मलैया की उपस्थिति में होगा। इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
बडझिरी गांव में ये सुविधाएं
– गांव के 99 फीसद लोगों के खाते खोले गए एवं डेबिट कार्ड जारी किए गए।
-गांव की सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में पीओएस मशीन लगाई गईं।
– एक्सप्रेस लॉबी में एटीएम, पासबुक प्रिंटर, कैश डिपॉजिट मशीन उपलब्ध कराई गई हैं।
– कस्टमर सर्विस पॉइंट की स्थापना की गई है, जिसमें व्यवसाय प्रतिनिधि अपने कम्प्यूटर्स एवं हैंड होल्ड मशीन के द्वारा बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
-पूरे गांव में इंटरनेट एवं वाईफाई की सुविधा।
-सभी को बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग एप जैसे एम कनेक्ट, एम पे, एम क्लिप मोबाइल में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
-किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने की योजना के तहत किसानों को ऋ ण प्रदान किए जा रहे हैं।
– स्थानीय विद्यालय में कम्प्यूटर भी प्रदान किए गए हैं।
– ग्रामीणों को कैंप एवं चौपालों के माध्यम से बैंकिंग संबंधी साक्षरता प्रदान की जा रही है।
                                   पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …