शिवपुरी। फीजीकल पुलिस चौकी अंतर्गत छत्री कालोनी में निवासरत एक सास ने झगड़ा होने पर बहु को मिट्टी का तेल डालकर जिन्दा जला दिया। पड़ोसियों ने बमुश्किल उसे आग बुझाकर जिला चिकित्सालय पहुँचाया। बहु मेघा जाटव पत्नी प्रेम जाटव इस घटना में 80 प्रतिशत से ज्यादा जल गई और उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मेघा की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके एक बेटी और एक बेटा भी है। सास से उसकी पटती नही थी और उसका लगभग रोजाना ही किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। इस बार ऐसी क्या बात हुई कि सास मोना बाई ने उसे जिन्दा ही जला दिया? फ़िलहाल पुलिस ने पति और सास के खिलाफ हत्या के प्रयास और दहेज़ एक्ट की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Manthan News Just another WordPress site