जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जे.जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सुश्री जयललिता ने जनकल्याण पर विशेष ध्यान दिया। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। सुश्री जयललिता ने दक्षिण भारतीय फिल्मों और हिन्दी सिनेमा में भी अदाकारी कर अहम योगदान दिया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिवंगत सुश्री जे. जयललिता की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन और प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की विनती की है।