Breaking News

प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने आवाज उठाई

प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने आवाज उठाई है। विधानसभा में शीतकालीन सत्र के शुरुआत के मौके पर सोमवार को सदन के बाहर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की नींव कमजोर है, इसे मजबूत करने के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बात से सहमत हैं। सिंधिया कांग्रेस को मजबूती दे सकते हैं। अकील के बाद वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि चुनाव में चेहरा प्रस्तुत करने की बात कही जा रही है और ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके लिए बिलकुल सही नेता हैं। केपी सिंह ने भी सिंधिया को नेतृत्व सौंपे जाने संबंधी बयान पर सहमति व्यक्त की।Image result for arif akil photos
वहीं सिंधिया के विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह से जब सवाल किया गया तो वे बोले- इस पर विचार देने की मेरी हैसियत नहीं है। यह फैसला हाईकमान करता है। पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने इस मामले में कहा कि मैं तो कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और अगर नेतृत्व परिवर्तन होगा तो भी मैं कार्यकर्ता तो रहूंगा ही।
बीजेपी नेताओं की चुटकी
अकील के बयान पर बीजेपी के नेताओं ने चुटकियां लीं। मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कांग्रेस बिना दूल्हे की बारात है। सभी नेता सपने देखते हैं। सिंधिया चला हुआ कारतूस हैं। कांग्रेस से बीजेपी में गए मंत्री संजय पाठक ने कहा कि कांग्रेस में छह नेताओं में से किसी को भी कमान सौंपी जाती है, तो बाकी टांग खींचेंगे। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राहुल गांधी को प्रदेश अध्यक्ष बना देना चाहिए।

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …