Breaking News

जनसंपर्क विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक

मंथन न्यूज़ डॉट इन भोपाल —–   जनसंपर्क, जलसंसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आज जनसंपर्क विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक विधानसभा स्थित मंत्री कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य विधायक श्री सुंदरलाल तिवारी और श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने विभागीय गतिविधियों से संबंधित सुझाव दिए। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्राप्त सुझावों के क्रियान्वयन के लिए प्राथमिकता पूर्वक कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व में आयोजित समिति की बैठक की कार्यवाही पर भी चर्चा हुई।
परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस.के.मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन के अलावा अपर सचिव श्री एच.एल.चौधरी, अपर संचालक श्री मंगला प्रसाद मिश्रा, अपर संचालक श्री सी.के.सिसोदिया उपस्थित थे। प्रारंभ में प्रमुख सचिव और आयुक्त द्वारा जनसंपर्क मंत्री का स्वागत किया गया।

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …