मंथन न्यूज़ डॉट इन भोपाल ; विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र शुक्रवार तक चलेगा। पहले दिन पूर्व राज्यपाल डॉ. भाई महावीर और रामनरेश यादव, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे आदि को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
153 ध्यानाकर्षण और 15 स्थगन प्रस्ताव सूचनाएं
शीतकालीन सत्र में विधायकों ने 2076 लिखित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को दिए हैं, जिनमें से 1069 तारांकित हैं और 1007 अतारांकित प्रश्न हैं। इनके अलावा 26 अशासकीय संकल्प, 15 स्थगन प्रस्ताव, 153 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, शून्यकाल की 40 सूचनाएं, नियम 139 की पांच सूचनाएं, तीन विधेयक, एक अध्यादेश सहित 21 याचिकाएं सचिवालय को विधायकों ने सौंपी हैं   
   
Manthan News Just another WordPress site