मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवा अब रोजगार लेने नहीं वल्कि देने वाले बन रहे हैं।शिवराज ने कहा खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रदेश सरकार ने अभीभूत प्रयास किये और कृषि कर्मठ पुरूस्कार प्राप्त किये
मुख्यमंत्री ने आज यहां जम्बूरी मैदान पर जन-कल्याण की योजनाओं पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही। सीएम ने मुख्यमंत्री रोजगार, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा, उज्जवला और किसानों की आय दोगुनी करने के लिये संचालित कृषि योजनाओं के हितग्राहियों को वित्तीय सहायता के चेक तथा सामग्री भेंट की। मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मौजूद हितग्राहियों की उपस्थिति में जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी हुआ। जम्बूरी मैदान में आयोजित विशाल हितग्राही सम्मलेन ने हितग्राहियो को लाभान्वित किया हितग्राही मेले में लाखो की संख्या में जन समूह पंहुचा मुख्य मंत्री शिवराज सिंह में जन समूह को संबोधित करते हुए कहा की बी जे की सरकार ने 11 साल में कभी सत्ता का सुख नहीं भोगा जैसे वर्तमान सरकार ने 50 सुख भोग
मुख्यमंत्री रोजगार की विभिन्न योजनाओं युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार, आर्थिक कल्याण से संबंधित फिल्म प्रदर्शन में योजनाओं को पिछले 11 साल के दौरान मिली शानदार सफलता की विस्तृत जानकारी हितग्राहियों को दी गयी। युवा उद्यमी योजना का लाभ लेकर रोजगार स्थापित करने वाले हितग्राही नीतिका त्रिपाठी, सुनील अहिरवार, सुनील पराते, रक्षपाल सिंह, दुर्गेश धुर्वे और संजय सिंह को मुख्यमंत्री ने स्वयं का उद्योग शुरू करने के लिये ऋण राशि का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना में स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिये 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक की परियोजना के लिये बैंक ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। ऋण गारंटी निधि शुल्क अनुदान एवं प्रशिक्षण का लाभ शासन द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिये 20 हजार से 10 लाख रुपये तक की परियोजना के लिये बैंक ऋण मुहैया करवाया जाता है। जम्बूरी मैदान में आयजित विसाल मेले में जान कल्याण कारी योजानों को जानने के कई स्टोल लागाये गए सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुतियां और कोई झांकिया हितग्राहियो को प्रोसाहित करने के लिए लागई गय जम्बूरी मैदान में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया और जन समूह को लाभ लेने के प्रोत्साहित किया गया
–