मंथन न्यूज़ डॉट इन शिवपुरी -शिवपुरी से भोपाल में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय आयोजन में अशोकनगर के रास्ते जा रही बस जिले के ग्राम महाना के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटने की यह घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुर्घटना में 24 लोग घायल हुए है इनमें 5 महिलाओं को गंभीर चोट लगी हैं और उन्हें जिला अस्पलताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी नीरज सोनी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके बाद उन्होंने घायल लोगों के लिए दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें भोपाल के लिए रवाना कर दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बस का नंबर- एमपी 33 F0110 है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा घटना का कारण घने कोहरे का होना बताया जा रहा है। 
–
Manthan News Just another WordPress site