मंथन न्यूज़ भोपाल –
संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से कमिश्नर कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है जिसमें भोपाल संभाग के समस्त कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित वन, कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, उद्योग, आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विभाग और खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत राहत वितरण, अनुकंपा नियुक्ति, पंजीकृत अपराधों की स्थिति की, न्यायालयों में निर्णित, लंबित प्रकरणों की, कृषि योग्य भूमि का प्रदाय, स्वरोजगार, पुनर्वास, बच्चों की शिक्षा, जीवन निर्वाह भत्ता, पीड़ितों, साक्षियों को यात्रा भत्ता, मजदूरी, पोषण आहार भत्ता के भुगतान, अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन, सलाहकार समिति, खण्ड स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की त्रैमासिक बैठकों, अस्पृश्यता निवारण हेतु जनजागरण एवं सद्भावना शिविरों की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से संबंधित बिन्दुओं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के तहत स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना की तैयारियों, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, अन्य आवासीय योजनाओं, मुख्यमंत्री घोषणाओं, तथा सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
|
|
पूनम पुरोहित