भोपाल -मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल जेल ब्रेक और सिमी आतंकियों के एनकाउंटर मामले की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि क्या शिवराज सिंह चौहान जस्टिस मार्कण्डेय काटजू को न्यायिक जांच सौंपने का साहस दिखाएंगे?
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार देर रात को जेल ब्रेक और एनकाउंटर की न्यायिक जांच का एलान करते हुए हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एसके पांडे को जांच का जिम्मा सौंपा हैं.
दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मध्यप्रदेश सरकार ने जेल ब्रेक व एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग स्वीकार की. धन्यवाद. देर से आए दुरुस्त आए.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पूछा कि, न्यायिक जांच के टर्म ऑफ रिफ्रेंस क्या होंगे बताने का कष्ट करें. एनकाउंटर की जांच भी अदालत की देख-रेख में होना चाहिए.
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, शिवराज चौहान जी जस्टिस मार्कण्डेय काटजू को भोपाल जेल ब्रेक और एनकाउंटर की न्यायिक जांच सौंपने का साहस दिखाएंगे?
पूनम पुरोहित