ग्वालियर -बच्चे के जन्म लेते ही मां उसे अपनी बाहों में लेने के लिए बेताब रहती है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तो एक महिला अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल से भाग निकली.
जानकारी के मुताबिक, जिले के भितरवाह में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. डिलेवरी के बाद बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ्य थे.
Demo Image
हालांकि, जब नर्स वापस महिला के पास पहुंची तब तक वो अपने कमरे में से गायब हो चुकी थी. उसके साथ आए साथी भी गायब थे. इसकी जानकारी नर्स ने तुरंत डॉक्टर को दी, जिन्होंने अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी.
नवजात को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है, जहां नर्स ही उसकी देखभाल कर रही हैं. वहीं इस हैरान करने वाले मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके लिए वो अस्पताल के रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी खंगाल रही है.
पूनम पुरोहित