सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज छठ पूजा की तैयारियों की जानकारी ली। राज्य मंत्री श्री सारंग ने भोजपुरी समाज द्वारा अर्ध्य देने वाले सूर्यकुंडों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
श्री सारंग ने ओल्ड सुभाष नगर स्थित दुर्गा मंदिर में बने कुंड का निरीक्षण किया तथा उसमें आवश्यक साफ-सफाई और रंग-रोगन के निर्देश दिए। स्थानीय पार्षद तथा भोजपुरी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। छठ पूजा का पर्व 6 नवंबर की शाम को और 7 नवंबर की अलसुबह सूर्यास्त और सूर्योंदय को अर्घ्य देने के साथ पूरा होगा।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site

