|
जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया जिले में मुख्यमंत्री द्वारा चार नवम्बर को किसानों को फसल वीमा राशि के प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। दतिया योजना में राशि बाँटने वाला पहला जिला है। सभी किसान आवश्यक रूप से पहुँचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के हितो को ध्यान में रखकर ही बनाई गई। योजना बीमामें अभी अंतरिम रूप से 9 करोड़ रूपये 17 हजार किसानों को बाँटे जा रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि चार नवम्बर को स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड़ में राजस्व हल्का वार 19 स्टाल्स लगाई जायेगी। इससे किसान सुविधानुसार अपना प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे। किसानों को आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। उन्होंने किसानों से अपील कि वह प्रदर्शनियों में दिखाई गई योजनाओं का अवलोकन करें और उनका लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश इस समय शांति का टापू बना हुआ है जिले तथा संभाग में वर्तमान में कोई डकैत गिरोह नहीं है। उदगवां पहुँचने पर मंत्री डॉ. मिश्रा का ग्रामीणजन ने आत्मीय स्वागत किया!
|
|
Manthan News Just another WordPress site