रियो पैरालंपिक में सिलवर मेडल जीत देश को गौरवान्वित करने वाली दीपा मलिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चार करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. हरियाणा सरकार के तरफ से दिए गए इस पुरस्कार को राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर दिया गया.

हरियाणा की रहने वाली दीपा रियो में पैरालंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी. दीपा ने पैरालंपिक की महिला गोला फेंक स्पर्धा में 4.61 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता था.
मंच पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठे मोदी मंच से उतरकर व्हीलचेयर पर बैठी दीपा के पास पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया.
इससे पहले मोदी ने कहा कि हरियाणा की लड़कियों ने कई बार वैश्विक मंच पर भारत को गौरवांवित किया है. हरियाणा का प्रत्येक नागरिक लड़कियों को बचाने की शपथ ले.
लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की उनकी अपील के प्रति महिलाओं और बड़े बूढ़ों की प्रतिक्रिया के आभारी हैं.
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site