मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही 2018 में है, लेकिन विधानसभा की जंग फ़तह करने के दावे अभी से गूंजने लगे हैं। ये रणभेरी ख़ुद सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बजाई है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के मौक़े पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आत्मविश्वास दिखाते हुए ये ऐलान कर दिया कि 2019 में भी वो ही मेहमानों का स्वागत करने को तैयार रहेंगे। मतलब साफ़-साफ़ कह दिया कि 2018 का विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे, मुख्यमंत्री भी बनेंगे और 2019 में होने वाली समिट में मेहमान नवाज़ी भी करेंगे
शिवराज के इस भरोसे को विपक्ष ने महज़ एक सपना करार दिया है। इस मसले पर बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने कहा कि ये शिवराज का एक सपना है जो कभी पूरा नहीं होगा। उन्होने कहा कि ये कलाकारी की राजनीति है जिससे जनता तंग आ चुकी है। विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि शिवराज को अपने दावे को सही और कांग्रेस को इसे सपना साबित करने के लिए पूरी जान लगानी पड़ेगी।
Ads by ZINC
|
|