बड़ोदरा ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन रखने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने संकेत दिए हैं। उनका इशारा उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की ओर था, जिन्होंने आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 30 सितंबर तक अपना बेनामी धन उजागर नहीं किया है।
पीएम का कहना था, ई”आडीएस के अंतर्गत 65,000 करोड़ से अधिक का बेनामी धन घोषित किया गया। वह भी बगैर किसी सर्जिकल स्ट्राइक के। सोचिए, अगर हम सर्जिकल स्ट्राइक करें तो कितना कुछ निकल कर आएगा।”कमाया है, हमने उन्हें उसकी घोषणा करने के लिए कुछ समय दिया। आप यह जानकर खुश होंगे कि कर और जुर्माने के रूप में 65 हजार करोड़ से अधिक का कालाधन निकलवाया।”
मोदी ने बताया, “इसके अलावा हमने जन धन योजना से आधार कार्ड को जोड़ लाभार्थियों को सीधे फंड ट्रांसफर कर बिचौलियों की भूमिका खत्म की
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वडोदरा में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

वह बोले, “जिन लोगों ने ब्लैक मनी रह से 36 हजार करोड़ रुपये बचाए। इस प्रकार कालाधन से मिले 65 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को लेकर यह रकम एक लाख करोड़ रुपये हो जाती है।”
आईडीएस का फायदा नहीं उठाने वालों के खिलाफ सख्ती का संदेश देते हुए पीएम का कहना था, “यह एक लाख करोड़ रुपये हम बगैर सर्जिकल स्ट्राइक के लाए। अगर इस तरह का कुछ किए होते तो सोचिए कितना हासिल हुआ होता।”
मोदी ने बताया कि जब से वह सत्ता संभाले हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई अनवरत जारी है। उनके अनुसार, “बगैर किसी प्रचार के मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई छेड़ रखा है। सरकारी सहायता अब बगैर बिचौलिए के लाभार्थियों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।”
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला वडोदरा दौरा था। ध्यान रहे कि 2014 में मोदी ने वाराणसी के साथ-साथ वडोदरा से भी लोकसभा का चुनाव जीता था। लेकिन बाद में उन्होंने वडोदरा की सीट से त्यागपत्र दे दिया।
Manthan News Just another WordPress site