मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मुहर्रम के जुलूस में आरक्षक की पिटाई और भीड़ को उकसाने के मामले में पुलिस ने हुड़दंगियों की पहचान कर ली है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से माहौल बिगाड़ने और लोगों को भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने अब दो आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनके नाम शाहरुख और मुस्तकीम बताए जा रहे हैं. ये दोनों भी घर से फरार हैं. पु

Demo image
पुलिसकर्मी का पीट-पीटकर पैर तोड़ा
दरअसल, उज्जैन में 11 अक्टूबर को मुहर्रम का जुलूस निकला शुरू हुआ था. रात भर शहर में शांति रही, लेकिन बुधवार सुबह तोपखाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देखकर राहुल राव नाम का पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा था.
इस दौरान विवाद कर रहे कुछ लोगों ने राहुल को घेर लिया और उसकी पिटाई करना शुरू कर दी. राहुल की पिटाई होती देखकर कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई.
राहुल को घायल हालत में माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका पैर टूट चुका हैलिस तेजी से इनकी तलाश में जुट गई है.
Manthan News Just another WordPress site