Breaking News

भोपाल से इंदौर एवं अहमदाबाद तक एयर टैक्सी शुरू

 भोपाल से इंदौर एवं अहमदाबाद तक एयर टैक्सी शुरू होने के बाद अब मध्यप्रदेश में बिजनेस क्लास एयर टैक्सी सेवा के विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एयर उड़ीसा की सहयोगी जीएसईएस एविएशन जल्द ही भोपाल से जबलपुर एवं इंदौर से शिर्डी तक 9 सीटों वाला ग्रांड कैरेवन विमान चलाएगी।
प्रदेश में हवाई सेवा विस्तार को लेकर बुधवार को जीएसईएस एविएशन की एयरपोर्ट अथारिटी के साथ बैठक हुई। कंपनी के डायरेक्टर शैशव शाह ने एयरपोर्ट डायरेक्टर फ्लाइट ले. आकाशदीप माथुर से कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी का सहयोग मिला तो हम एयर टैक्सी सेवाओं का विस्तार करने को तैयार हैं। श्री माथुर ने एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करने एवं यात्री सुविधाओं के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री शाह ने बैठक में ही जल्द ही अपना दूसरा विमान मध्यप्रदेश में चलाने का एलान किया।ait taxi statrt in mp 20161020 84248 19 10 2016
इस रूट पर उड़ेगी नई टैक्सी
फिलहाल जीएसईएस एविएशन भोपाल से इंदौर एवं अहमदाबाद तक सेवाएं दे रही है। अगले चरण में भोपाल से जबलपुर एवं इंदौर से शिर्डी तक विमान चलाया जाएगा। शिर्डी में एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। नवंबर माह में इस रूट पर उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव है। एविएशन के मुख्य सलाहकार केप्टन संजय गांधी के मुताबिक भविष्य में शिर्डी उड़ान को व्हाया भोपाल करने एवं रायपुर तक उड़ान शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा। कंपनी ने इंदौर तक शुरूआती किराया 1999 रूपए तय किया है।
हमने कहा हम मदद करेंगे

जीएसईएस एविएशन ने नई उड़ानों के बारे में अपना प्लान पेश किया। हमने एयरपोर्ट पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। हम चाहते हैं उड़ानों की संख्या बढ़े।
– फ्लाइट ले. आकाशदीप माथुर, एपीडी
जल्द चलाएंगे दूसरा विमान
हम फिलहाल एक विमान चला रहे हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ने हमें पूरा रिस्पांस दिया है। जल्द ही हम दूसरा विमान भी चलाएंगे। भोपाल से जबलपुर तक रूट तय हो चुका है। भविष्य में शिर्डी, रायपुर पर भी विचार होगा।
– शैशव शाह, डायरेक्टर जीएसईएस एविएशन

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …