प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 14 अक्टूबर को होने जा रहे शौर्य स्मारक के उद्घाटन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी द्वारा वीर नारियों (शहीद सैनिकों की विधवाओं) और शहीदों के माता-पिता से शौर्य स्मारक स्थल पर चर्चा का भी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब शहीदों के परिजनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान मिलेंगे।
स्मारक के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम और चुनिंदा अधिकारी और सेना के कुछ आला अधिकारी ही मौजूद रहेंगे। पहले इस कार्यक्रम
में प्रदेश में रहने वाले शहीदों के 400 परिजनों को बुलाया गया था, उनके साथ पीएम द्वारा चर्चा किए जाने का भी कार्यक्रम था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे शौर्य स्मारक पहुंचेंगे। स्मारक का लोकार्पण करने के साथ ही यहां अमर जवान ज्योति को प्रज्ज्वलित करेंगे, जो स्थाई रूप से जलती रहेगी। पीएम वार मेमोरियल म्यूजियम के रूप में मप्र के शहीद वीर जवानों के योगदान के प्रदर्शित करती गैलरी का अवलोकन करेंगे। 6.30 बजे यहां से राजा भोज एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
लाल परेड़ स्मारक में होगा मोदी का डेढ़ घंटे का भाषण
लाल परेड़ मैदान पर होने जा रहे ‘भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन’ के कार्यक्रम को बदलकर अब ‘शौर्य सम्मान सभा” कर दिया गया है। पीएम मोदी यहां एक आम सभा लेंगे और लगातार डेढ़ घंटे तक भाषण देंगे। सम्मेलन के लिए प्रदेशभर से 8 हजार भूतपूर्व सैनिक, और शहीद सैनिकों के करीब 400 परिजन शामिल होंगे।
इसके अलावा बड़ी संख्या में यहां आम लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। पीएम मोदी शाम 4.30 बजे लाल परेड़ मैदान पहुंचेंगे। यहां सभा के बाद वे 5.15 बजे एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने निकल जाएंगे।