महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि प्रदेश में बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं की एनीमिया से मुक्ति के लिए राज्य शासन द्वारा एक नवंबर से ‘लालिमा अभियान’ आरम्भ किया जायेगा। अभियान के अंतर्गत आयरन फॉलिक एसिड की गोलियाँ आँगनवाड़ियों, शैक्षणिक संस्थाओं और चिकित्सालयों में निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस विषय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रसाद नड्डा को पत्र लिखकर फेरस सल्फेट के स्थान पर फेरस एस्कार्बेट की गोलियों का वितरण शासन द्वारा करवाने का आग्रह किया है। इस संबंध में भारत शासन ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।प्रदेश में चलने वाले लालिमा अभियान को मिशन-मोड पर संचालित किया जायेगा, जिसमें महिला-बाल विकास विभाग के साथ लोक स्वास्थ्य विभाग, आयुष, स्कूल शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जायेगा। महिला-बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सभी जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं और शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों से अभियान में सहयोग देने की अपील की है।
Manthan News Just another WordPress site