Breaking News

नि:शुल्क साइकिल का वितरण जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा

नि:शुल्क साइकिल का वितरण

जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी ने रीवा में विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया। मंत्री डॉ. मिश्रा जी ने साइकिल की गुणवत्ता परखने के लिये बच्चों के साथ स्वयं कुछ दूर साइकिल भी चलाई। मंत्री डा. मिश्रा जी ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि अपने जिले, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने के लिये मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास और विद्यार्थियों के हित में अनेक योजनाएँ संचालित कर रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से नि:शुल्क पुस्तक, गणवेश आदि की जानकारी भी प्राप्त की। 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …