भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने दो जिलों के नए जिला अध्यक्ष घोषित किए है। दतिया से श्री सुरेन्द्र बुधोलिया और गुना से श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार को जिला अध्यक्ष घोषित किया है। साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष दतिया श्री विक्रम सिंह बुन्देला और पूर्व गुना जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम पारिख को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं जगतप्रकाश नड्डा 22 फरवरी को भोपाल में
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह 22 फरवरी को रात्रि 8 बजे दिल्ली से राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल पहुंचेंगे। बाद में होटल नूर ए सबा पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि रात्रि 9 बजे राजाभोज एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगतप्रकाश नड्डा 22 फरवरी को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। श्री जगतप्रकाश नड्डा 22 फरवरी को रात्रि 9.20 बजे विशेष विमान द्वारा भोपाल पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री नड्डा 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे विशेष विमान द्वारा दिल्ली के प्रस्थान करेंगे।
उत्तराखण्ड के राज्यमंत्री डॉ. रावत 22 फरवरी को भोपाल में
भोपाल। उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री डॉ. धनसिंह रावत 22 फरवरी को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। डॉ. धनसिंह रावत 21 फरवरी को दोपहर 3.15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल पहुंचेंगे। आप रात्रि विश्राम होटल जहांनुमा में करेंगे। डॉ. रावत 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे केरवा डेम के पास स्थित आश्रम देवी मॉ मण्डोरी गांव में महामण्डलेश्वर श्री अवधुत बाबा अरूण गिरी महाराज सें भेंट करने के पश्चात् भोपाल में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Manthan News Just another WordPress site
