भोपाल। विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली बसपा विधायक रामबाई विधानसभा के इस सत्र में कुल संतुलित नजर आ रहीं थीं परंतु अब उन्होंने एक चर्चित बयान दे ही दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा मंत्री पद लूंगी, चाहे फिर किसी बड़े मंत्री को पद से हटाना पड़े।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी की विधायक रमाबाई सिंह ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है। विधायक रमाबाई कांग्रेस सरकार में काम नहीं करा पाने को लेकर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक अधिकारी का तबादला कराने में नियम कानून आड़े आ रहा है, जबकि कांग्रेस नेताओं के सब काम हो रहे हैं। उनके यहां गधों को घोड़ों की रेस में दौड़ाया जा रहा है’।
उपेक्षा करने का लगाया आरोप 
विधानसभा पहुंची बसपा विधायक रमाबाई ने मीडिया से चर्चा करते हुए सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘एक काम कराने के लिए मंत्री-मंत्री के पास चिठ्ठी लेकर जाना पड़ रहा है, लेकिन काम नहीं हो रहा है।’ जबकि उनके विधायकों के सब काम हो रहे हैं।’
		
Manthan News Just another WordPress site
				