मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले राज्य विधानसभा के बजट में सप्लीमेंट्री बजट और लेखानुदान पेश किया है. वित्त मंत्री तरूण भनोट ने 122 करोड़ 21 लाख का सप्लीमेंट्री बजट और 89438 करोड़ का लेखानुदान पेश किया है.विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अगले चार महीने का खर्च चलाने के लिए यह बजट पेश किया है. लोकसभा चुनाव की वजह से राज्य सरकार वार्षिक बजट पेश नहीं कर रही है. इस कारण लेखानुदान लाया गया है.इससे पहले वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बयान दिया था कि चार महीने के खर्च के लिए सरकार राशि की व्यवस्था करेगी. सरकार की कोशिश वित्तीय प्रबंधन पर कोई नया टैक्स न लगाया जाए ना हटाया जाए. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट लाया जाएगा.वहीं गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मामले पर मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि वह इसके लिए समित बनाएगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लेगी. विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि आरक्षण लागू करने के लिए मन्त्रिमंडल समिति बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति आरक्षण लागू करने के पहलुओं पर विचार करेगी.क्या होता है लेखानुदान
सरकार अगले कुछ महीनों के लिए बजट से पैसे उधार ले रही है. जब बजट पेश होगा तो लेखानुदान की राशि कम कर दी जाएगी. इससे पहले वर्ष 2014 और 2009 में भी लेखानुदान आ चुका है. लेखानुदान के समय न तो कोई नया कर लगाया जाता है और न ही कोई नई घोषणा की जाती है.
लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार की सौगात, MP विधानसभा में पेश हुआ सप्लीमेंट्री बजट
वित्त मंत्री तरुण भनोट ने 122 करोड़ 21 लाख का सप्लीमेंट्री बजट और 89 हजार 438 करोड़ का लेखानुदान पेश किया है