Breaking News

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी कैबिनेट का तोहफा, महंगाई भत्ता 9 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तीन फिसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने चुनावी मौसम में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया. महंगाई भत्ता 9 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया है. यह एक जनवरी 2019 से लागू होगा. इस फैसले से सरकार पर 9168 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ क्षेत्रीय द्रुत परिवहन प्रणाली (Regional Rapid Transit System (RRTS))  के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस पर 30,274 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. कैबिनेट की बैठक में अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 को भी मंजूरी मिली. अरुण जेटली ने बताया कि कैबिनेट ने किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) को भी मंजूरी दी है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …