
केंद्रीय कर्मचारियों को दी सौगात, 3 फीसदी DA बढ़ाया।
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार क हुई हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात मिल गयी है। बैठक में केद्रीय कर्मचारियों का डीए तीन फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों का भत्ता नौ फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो गया है।
बैठक में कैबिनेट ने दिल्ली-मेरठ के बीच 82.15 किलोमीटर तक रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम को बनाने की मंजूरी भी दी। इसके निर्माण की कुल लागत 30,274 करोड़ रखी गई है।
कैबिनेट मीटिंग में तीन तलाक अध्यादेश को भी मंजूरी दी गई।
बैठक के दौरान कैबिनेट ने अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को भी मंजूरी दी। इस प्रोजेक्ट के तहत दो कॉरिडोर बनाए जाने पर मुहर लगी।
Manthan News Just another WordPress site