Breaking News

कांग्रेस का वंशवादः प्रियंका के बाद सिंधिया की पत्नी की राजनीति में एंट्री!

प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस में एक और बड़े राजघराने की बहू को राजनीति में उतारने की तैयारी चल रही है। यह राजघराना  है मध्य प्रदेश का। प्रदेश के सबसे बड़े राजघराने सिंधिया परिवार की बहू को चुनाव लड़ाने की मांग जोर पकड़ रही है। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में पर्यवेक्षक राजेंद्र भारती से कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर गुना संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाया जाए। 
बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चाबैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और विचार-विमर्श के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया। लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और  पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं और गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों को जनता तक ले जाएं और उन्हें समझाएं। गुना से सांसद हैं ज्योतिरादित्य सिंधियापूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम नायक ने कहा कि वर्तमान सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर गुना संसदीय क्षेत्र को छोड़कर अन्य संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाया जाए। अगर ऐसा होता है तो प्रत्येक कार्यकर्ता को संघर्ष करना होगा।  बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय गुना लोकसभा सीट से सांसद हैं लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि वे इस बार किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सिंधिया परिवार का गढ़ है गुनाबता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत माधवराव सिंधिया के बेटे हैं। माधवराव सिंधिया लगातार नौ बार सांसद रहे। माधवराव सिंधिया ने पहली बार गुना से 1971 में गुना लोकसभा सीट जीती थी। 1984  में उन्हें गुना की बजाय ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया गया था। यहां पर उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारी मतों से चुनाव में हराया था।छिंदवाड़ा से लड़ सकते हैं कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ 
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। अभी फिलहाल कमलनाथ यहीं से सांसद हैं। छिंदवाड़ा कमलनाथ की कर्मभूमि रही है। कमलनाथ नौ बार छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …