
कमलनाथ सरकार ने ढोल मजीरों के लिए भजन मंडलियों को बांटे गए 57 करोड़ रुपए वापस मंगा लिए हैं. कांग्रेस की मानें तो इन पैसों में बंदरबांट हुई थी
मध्य प्रदेश सरकार के एक और फैसले के चलते एमपी का सियासी पारा चढ़ गया है. कमलनाथ सरकार ने ढोल मजीरों के लिए भजन मंडलियों को बांटे गए 57 करोड़ रुपए वापस मंगा लिए हैं. कांग्रेस की मानें तो इन पैसों में बंदरबांट हुई थी लिहाजा सरकार ने भ्रष्टाचार की आशंका के चलते पैसा वापस मंगाया है. बीजेपी ने सरकार के इस कदम को अन्यायपूर्ण करार दिया है.
दरअसल बीजेपी की सरकार के दौरान प्रदेश की 22 हजार 824 ग्राम पंचायतों में भजन मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए 57 करोड़ रुपए बांटे गए थे. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी एक आदेश में सभी कमिश्नर और कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायतों में बांटी गई राशि को तुरंत वापस किया जाए. अब इसी आदेश को लेकर सियासत गरमा गई है.क्या है पूरा मामला?
बीजेपी सरकार ने भजन मंडलियों को दी थी राशि
22 हजार 824 ग्राम पंचायतों में बांटी गई राशि
भजन मंडलियों को करीब 57 करोड़ रुपए बांटे गए थे
ढोल मजीरे खरीदने के लिए दी गई थी राशि
अनियमितता की आशंका के चलते वापस मांगा गया पैसा
25-25 हजार रुपए की राशि जारी की गई थी
Manthan News Just another WordPress site