Breaking News

महिलाओं पर मेहरबान मोदी सरकार, टैक्स छूट दोगुना कर दिए कई तोहफे

   

बजट 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार महिलाओं पर मेहरबान, टैक्स छूट दोगुना कर दिए महिलाओं को दिए कई तोहफे…

भोपाल. लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। राजधानी में उद्योग-व्यापार एवं आर्थिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को जो जरूरते थी मोदी सरकार ने उसे पूरा करने का प्रयास किया है। अंतरिम बजट में सरकार ने महिलाओं के ट्रैक्स पर ध्यान में रखते हुए कहा, अब महिलाओं को 40000 तक की सेविंग इंटरेस्ट पर टैक्स नहीं लगेगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन 40000 से बढ़कर 50000 कर दिया गया है। वहीं अब एक मकान बेच कर दो मकान खरीद सकते हैं पहले एक ही मकान खरीदने के नियम थे।

टैक्स छूट दोगुना कर दिए महिलाओं को दिए कई तोहफे…
मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा है, सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है। साथ ही उज्जवला योजना के तहत पिछले साल 6 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटे गये थे, जिसे इस साल आठ करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ 75 फीसदी महिलाओं को मिला।
सबका साथ, सबका विकास के वादे पर किया काम
कुल मिलाकर सरकार ने अंतरिम बजट में निचले तबके को साधने की कोशिश की है क्योंकि छोटे कर्मचारियों, ग्रामीणों, महिलाओं और खासकर किसानों को रिझाया और आखिरी वक्त में पांच लाख तक की आय पर टैक्स माफ कर सबका साथ, सबका विकास के नारे से सबको खुश करने का पूरा प्रयास किया है।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …