बजट 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार महिलाओं पर मेहरबान, टैक्स छूट दोगुना कर दिए महिलाओं को दिए कई तोहफे…
टैक्स छूट दोगुना कर दिए महिलाओं को दिए कई तोहफे…
मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा है, सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है। साथ ही उज्जवला योजना के तहत पिछले साल 6 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटे गये थे, जिसे इस साल आठ करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ 75 फीसदी महिलाओं को मिला।
सबका साथ, सबका विकास के वादे पर किया काम
कुल मिलाकर सरकार ने अंतरिम बजट में निचले तबके को साधने की कोशिश की है क्योंकि छोटे कर्मचारियों, ग्रामीणों, महिलाओं और खासकर किसानों को रिझाया और आखिरी वक्त में पांच लाख तक की आय पर टैक्स माफ कर सबका साथ, सबका विकास के नारे से सबको खुश करने का पूरा प्रयास किया है।