Breaking News

MP Police Weekly Off: आदेश और स्टाफ की कमी से वीकली ऑफ की छुट्टी

इंदौर। मध्यप्रदेश शासन ने भले ही पुलिस जवानों का तनाव दूर करने के लिए साप्ताहिक अवकाश ( MP Police Weekly Off) लागू करने का आदेश जारी कर दिया हो, लेकिन इसके बाद भी वीकली प्लान का रोस्टर लागू नहीं हो पा रहा है। अधिकारी लिखित आदेश नहीं मिलने का हवाला दे रहे हैं। बल की कमी होने का रोना तो विभाग सदियों से रो रहा है। कानून और व्यवस्था के लिए भले ही पुलिस लाइन में पर्याप्त बल मौजूद है, लेकिन थानों में बल की कमी की शिकायत कई बार सामने आ चुकी है। पहले रोस्टर सीएम के आदेश के बाद लागू करने की बात कही गई थी। बाद में अधिकृत घोषणा के बाद पुलिस जवानों का साप्ताहिक अवकाश मिलने की बात कही गई।
हाल ही में विभाग के आदेश का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन अब भी वीकली प्लान के लिए कोई पुख्ता तैयारी नहीं हो पाई है। जिले के सभी थानों में साप्ताहिक अवकाश लागू होने की घोषणा सोशल मीडिया और कागजों में भले ही लागू हो गई हो, लेकिन थानों में अब स्टाफ सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलने का इंतजार कर रहा है।
क्राइम ब्रांच ने जरूर पहले आदेश के बाद पालन शुरू कर दिया था। सीएम कमलनाथ के आदेश के बाद सभी थाना प्रभारियों से स्टाफ के वीकली प्लान का खाका तैयार करवाया था। इस सूची को एसपी के पास लागू करने के लिए भेजा गया था। एसपी पश्चिम सूरज वर्मा के अनुसार डीआईजी के आदेश के बाद पश्चिमी क्षेत्र के थानों के स्टाफ को सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलने लगेगी, जबकि एसपी पूर्व अवधेश गोस्वामी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को रोस्टर लागू करने का निर्देश दे दिया गया था। थाना स्तर पर छुट्टी की व्यवस्था को लागू किया जाएगा। हालांकि की छुट्टी के कारण थानों में बल की कमी जरूर आएगी। लेकिन मैनेज करने के लिए डीआरपी लाइन के बल का प्रयोग किया जाएगा। इस बल का उपयोग जांच या कानून और व्यवस्था को मैनेज करने के लिए किया जाएगा।
बीट सिस्टम या थानों की जिम्मेदारी के लिए एक प्रशिक्षण की जरूरत होती है। लंबे समय से बीट संभाल रहे जवान थाने की जिम्मेदारी बखूबी निभा लेते हैं। शासन की घोषणा के बाद द्वारकापुरी और क्राइम ब्रांच में रोस्टर के अनुसार जवानों को वीकली ऑफ लगातार मिलता रहा है। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को शासन स्तर पर घोषणा की गई थी। अगले दिन सभी थानों में रोस्टर तैयार करवा लिया गया था। 4 जनवरी के बाद कुछ थाना प्रभारियों ने वीकली ऑफ की लिस्ट को ठंडे बस्ते में पटक दिया। कुछ ने आदेश का दो दिनों तक पालन किया था
इन थानों में नहीं लागू हुआ
अन्नापूर्णा, आजाद नगर, गांधी नगर, खजराना, महिला थाना, लसूड़िया और मल्हारगंज
सिर्फ दो दिन लागू रहा
एरोड्रम, भंवरकुआं, एमजी रोड, राजेंद्र नगर
एक दिन मिला स्टाफ को साप्ताहिक अवकाश
बाणगंगा, सेंट्रल कोतवाली, चंदन नगर, छत्रीपुरा, जूनी इंदौर, छोटी ग्वालटोली, हीरा नगर, कनाड़िया, पलासिया, पंढरीनाथ, परदेशीपुरा, रावजी बाजार, सदर बाजार, संयोगितागंज, सराफा, तेजाजी नगर, तुकोगंज और विजय नगर।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …