Breaking News

कमलनाथ सरकार के समर्थन में बीजेपी के दो विधायक, अमेंडमेंट बिल पर दिया साथ, सीएम ने कसा तंज

मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को कमलनाथ सरकार की ओर से पेश किए क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) बिल पर मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने सरकार के पक्ष में मतदान किया। इसे लेकर सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसा है।

हाइलाइट्स
मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक जैसी स्थिति होने का दावा करने वाली बीजेपी को बुधवार को बड़ा झटका लगा

कमलनाथ सरकार द्वारा पेश किए क्रिमिनल लॉ बिल पर बीजेपी के दो विधायकों नें सरकार का साथ दिया

इस पर मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने विपक्षी बीजेपी पर तंज कसा, कहा-उनके दो विधायकों ने दिया हमारा साथ

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार के गिरने की आशंका जताई थी

भोपाल 
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश में भी वैसी ही स्थिति होने की संभावना का दावा करने वाली बीजेपी को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। राज्य की विधानसभा में कमलनाथ सरकार द्वारा पेश किए क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) बिल पर मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों नें सरकार का साथ दिया है। इसे लेकर बुधवार को कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज भी कसा। 
कमलनाथ ने कसा तंज 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि रोज भारतीय जनता पार्टी हमें अल्पमत की सरकार बताती है और कहती है कि यह कभी भी गिर जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि आज (बुधवार को) सदन में क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) बिल पर वोटिंग के दौरान दो बीजेपी विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट दिया। बता दें कि सीएम कमलनाथ ने बिल को लेकर सदन में मत विभाजन की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने स्वीकर कर लिया था। 
इसे लेकर बुधवार को जब वोटिंग कराई गई तो बीजेपी के भी दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के इस बिल को समर्थन दे दिया। इससे भारतीय जनता पार्टी की काफी किरकिरी हुई, वहीं कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का सुनहरा मौका मिल गया। गौरतलब है कि बीते दिनों कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिरने के बाद एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान  ने कमलनाथ सरकार के गिरने की भी आशंका जताई थी और कहा था कि सरकार के अंदर कांग्रेस विधायकों में काफी मतभेद है। 

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …