शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में पदस्थ वाणिज्य विषय के अतिथि विद्वान डॉ रामजी दास राठौर द्वारा महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की अधिक से अधिक उपस्थिति बढ़े इसके लिए पूर्व में एक अटेंडेंस के लिए आधा नंबर का प्रयोग किया गया था जो काफी सफल रहा इसकी सफलता से प्रेरित होते हुए एक नए नवाचार का प्रयोग किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ रामजी दास राठौर ने बताया कि महाविद्यालय में प्रति माह अधिकतम उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इसी क्रम में गत दिवस बीकॉम प्रथम वर्ष( पीयूष शर्मा रानी सेन शुभी कुशवाह अमन खान फरहान खान हिमाद्री मौर्य कृष्णा गर्ग शिवांगी शर्मा सतेंद्र मांझी विशाल अरोरा समीर खान संदीप शर्मा) बी कॉम द्वितीय वर्ष( शेखर शाय अमन राठौर टिंकल मांझी अवस्था लोधी) बीकॉम तृतीय वर्ष( शुभम राठौर सोनाक्षी गुप्ता विशाल गुप्ता )एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर( दीक्षा यादव अपर्णा पालीवाल शुभम शर्मा वंदना शर्मा यश खरे) एवं एम कॉम तृतीय सेमेस्टर( सपना कौशल छाया धाकड़ ज्योति अग्रवाल दीपा गोयल ) को सम्मानित किया गया. शैक्षणिक सत्र में जो विद्यार्थी अधिकतम उपस्थिति दर्ज कराएंगे उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के सीसीई परीक्षा के अंक उनकी उपस्थिति के आधार पर डॉ रामजी दास राठौर द्वारा अपने विषय के अंक प्रदान किए जाएंगे. विद्यार्थी का जितना उपस्थिति प्रतिशत होगा उसे उसी के अनुसार सीसीई परीक्षा के अंक प्रदान किए जाएंगे. यदि किसी विद्यार्थी की उपस्थिति न्यूनतम से भी कम होती है तो उस विद्यार्थी को सीसीई की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं माना जाएगा तथा उसे उपस्थिति पूर्ण होने पर सीसीई परीक्षा में शामिल किया जाएगा .इस नवाचार का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी अधिक से अधिक महाविद्यालय में उपस्थित रहे . शासन द्वारा आदेशित किया गया है कि महाविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी की उपस्थिति गलत दर्ज ना कराई जाए क्योंकि शासन की सभी योजनाओं का लाभ उसे उपस्थिति के आधार पर दिया जाता है. इस नवाचार से डॉ रामजी दास राठौर को यह विश्वास है कि महाविद्यालय में अधिक से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययन करने के लिए अपनी कक्षाओं में समयानुसार सभी कक्षाओं में उपस्थित रहकर अपना बेहतर भविष्य बनाएंगे.
Manthan News Just another WordPress site